Wednesday, January 27, 2010

मेरी सॉरी की स्पेलिंग गलत थी शायद

 

banta singh 

संता(गाल पे हाथ रख...उसे सहलाते हुए जा रहा था ..

बंता(उसे टोकते हुए): ओए संते!...कहाँ जा रहा है?

संता:इंग्लिश सीखने

बंता: पागल हो गया है क्या?...

संता: क्या मतलब?..

बंता(उसे ऊपर से नीचे तक गौर से देखते हुए): इस...बच्चों को खिलाने की उम्र में तुझे अंग्रेज़ी सीखने की सूझ रही है?...

संता:हाँ!...

बंता: लेकिन क्यों?...

संता:मेरी SORRY की स्पेलिंग ठीक नहीं है...इसलिए

बंता:क्या मतलब?...

संता: कल मैं बाज़ार से सब्जी खरीद के आ रहा था...तुझे तो पता ही है तेरी भाभी को बैंगन का भरता कितने पसंद हैं?...

बंता:तो?...

संता: उसी के लिए बैंगन खरीद के आ रहा था कि जल्दबाज़ी में एक सुंदर सी...पटाखा टाईप ....फुलझड़ी  लड़की से टकरा गया...girl

बंता:ओह!...तुझे उसे Sorry कह माफी माँग लेनी चाहिए थी

संता(अपना गाल सहलाते हुए):मांगी ना...तभी तो उसने ये खींच के झापड़ रसीद कर दिया

बंता:झापड़ रसीद कर दिया?...लेकिन क्यों?...

संता:मेरी Sorry की स्पेलिंग गलत थी शायद ....

बंता:क्या मतलब?...ऐसा कैसे हो सकता है?...तूने ठीक से स्पैल तो किया था न?...

संता का असमंजस भरा स्वर:हाँ!...शायद...

बंता:शायद या पक्का?....

संता(सोचते हुए):प्प...पक्का

बंता:ओह!...लेकिन फिर तुझे ऐसा क्यों महसूस हुआ कि तेरी स्पेलिंग गलत भी हो सकती है?....

संता:क्योंकि मेरे टकराने के ठीक बाद एक स्मार्ट लड़का भी उससे टकराया...और उसने भी मेरी तरह उसे फट्टाक से Sorry कह दिया

बंता:ओह!...उस बेचारे की भी मिट्टी पलीद कर दी होगी उस छम्मक छल्लो ने?...

संता:नहीं...

बंता:क्या मतलब? ...

संता:अफ़सोस तो इसी बात का है कि उसने उसे डांटने के बजाए मुस्कुराते हुए कहा..."इटस ओ.के"

8 comments:

दीपक 'मशाल' said...

ha ha ha..

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

मैने भी कोचिंग ज्वाईन कर ली है,
कही अपुन की स्पेलिंग गल्त ना हो जाए।:)

Udan Tashtari said...

:) haa haa!

मनोज कुमार said...

मज़ेदार!! हा-हा-हा...

विवेक रस्तोगी said...

हा हा सही है।

Unknown said...

nahut bashiyaa
sorry

Anonymous said...

हा हा
मज़ेदार

बी एस पाबला

रानीविशाल said...

logo ko hasane ka kaam bhi punya se kam nahi .....so aap net par beth kar hi kama lete hai :)
mazedaar hai !!

Post a Comment

Followers