Sunday, January 3, 2010

मर्द अँधा नहीं होता

  husband_serving_wife_breakfast_in_bed_CoolClips_vc016019

पत्नी: औरतें अपने दिमाग की अपेक्षा अपने रूप पर ज्यादा ध्यान क्यों देती हैं? 

पति: क्योंकि मर्द चाहे जितना ही बेवकूफ क्यों न हो, पर अँधा नहीं होता।

husband-wife-fighting22


विजय शर्मा(नई दिल्ली)

सौजन्य: नवभारत टाईम्स

2 comments:

दिनेशराय द्विवेदी said...

बहुत खूब!


नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
नया साल जीवन में नई खुशियाँ लाए!

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

आप के इस हास्यालेख में अनेक गूढ़ार्थ हैं।
हा, हा ग़जब। वैसे इस जाड़े में नाश्ता करने की ऐसी आदत को मेरी श्रीमती जी ने बढ़ावा दिया है। हाड़ काँप गएअ जब सोचा कि उल्टा भी हो सकता है ! बाप रे !!

Post a Comment

Followers