Wednesday, December 30, 2009

चौथा खड्डा

बंता : संता सिंह जी... ये खड्डा किसलिए खोदा जा रहा है?"

संता: ओ...कुछ नहीं जी मुझे अमेरिका जाना है ना...इसलिए"

बंता: अमेरिका जाना है?"

संता: हां जी!.."

बंता: अमेरिका जाने के लिए खड्डा खोदना जरूरी है?

संता: ओए...कर दी ना तूने अनाड़ियों वाली गल्ल

बेवकूफ!...पासपोर्ट बनवाने के लिए फोटो चाहिए होती है कि नहीं?

बंता:फोटो तो चाहिए होती है लेकिन...फोटो से खड्डे का क्या कनेक्शन है?

संता: अरे बेवकूफ...पासपोर्ट फोटो में कमर के ऊपर का हिस्सा आना चाहिए...

इसलिए कमर तक गहरे खड्डे खोद रहा हूं, ताकि नीचे का हिस्सा कैमरे में न आए

बंता: लेकिन यहां तो आप ऑलरेडी 3 खड्डे पहले ही खोद चुके हो...फिर यह चौथा क्यों?

संता: बेवकूफ!...पासपोर्ट में 4 फोटो लगानी पडती हैं।

राजीव तनेजा

7 comments:

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

हा हा हा हा हा हा ........

Udan Tashtari said...

हा हा हा हा!! अमरीका जाकर देश का नाम रोशन करके ही मानेगा.. :)


मुझसे किसी ने पूछा
तुम सबको टिप्पणियाँ देते रहते हो,
तुम्हें क्या मिलता है..
मैंने हंस कर कहा:
देना लेना तो व्यापार है..
जो देकर कुछ न मांगे
वो ही तो प्यार हैं.


नव वर्ष की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

Khushdeep Sehgal said...

ये वही संता महाराज है जिसे पासपोर्ट का फॉर्म भरना था तो सब काम छोड़कर दिल्ली आ गया...फॉर्म भरा...अगली
ट्रेन से फिर घर वापस...दरअसल फॉर्म में लिखा था...फिल इन कैपिटल...

नया साल आप और आपके परिवार के लिए असीम खुशियां ले कर आए...

जय हिंद...

Kajal Kumar said...

संता मेरा पक्का दोस्त है.

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

ये चौथा खम्बा नहीं चौथा खड्डा ही है , हा-हा-हा बहुत खूब, लाजबाब ! नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये !

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

शानदार जानदार पोस्ट
नुतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

विश्व दीपक said...

बहुत खूब.......

खुशदीप जी भी :)

-विश्व दीपक

Post a Comment

Followers