- cartoon (5)
- joke (19)
- rajivtaneja (20)
- sattire (6)
- कार्टून (2)
- क्रिकेट (1)
- दिल्ली (1)
- दिल्ली का पानी (1)
- नवभारत टाईम्स (2)
- फोटो (2)
- राजीव तनेजा (19)
- लाफ्टर के फटके (19)
- लाफ्टर के फटके राजीव तनेजा (3)
- व्यंग्य (3)
- संपादित जॉक (2)
- हास्य (12)
यौवन शरणम गच्छामि
"सूरज की गरमी से जलते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया...
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है जब से मैँ शरण तेरी आया... मेरे राम"...
ओफ्फो!...उम्र के इस पड़ाव पे मैँ ये क्या अंट-शंट बकने लगा?...
अब तो ज़माना बदल गया है क्योंकि ...
"रंग नया है...ढंग नया है...
जीने का तो जाने कहाँ ढंग गया है?...
किसे है फिकर?...किसे है खबर?...
ज़िन्दगी की राह में रज़ामन्द जब हम-तुम
तुम-हम बन गए हैँ...बेधड़क मेरे घर आया करो"...
अब...अब तो मैँ ये गीत...यही गीत बार-बार गुनगुनाऊँगा...सिर्फ गुनगुनाऊँगा ही नहीं...ज़ोर-ज़ोर से गाऊँगा भी...
"यौवन की गरमी से जलते हुए मन को मिल जाए दुपट्टे की छाया...
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है जब से मैँ शरण तेरी आया...मेरी माया
(नोट: माया की जगह कभी भी लक्ष्मी...बसंती...पारो और उज्जवला भी ले सकती हैँ)
यौवन शरणम गच्छामि...
***राजीव तनेजा***
चौथा खड्डा
बंता : संता सिंह जी... ये खड्डा किसलिए खोदा जा रहा है?"
संता: ओ...कुछ नहीं जी मुझे अमेरिका जाना है ना...इसलिए"
बंता: अमेरिका जाना है?"
संता: हां जी!.."
बंता: अमेरिका जाने के लिए खड्डा खोदना जरूरी है?
संता: ओए...कर दी ना तूने अनाड़ियों वाली गल्ल
बेवकूफ!...पासपोर्ट बनवाने के लिए फोटो चाहिए होती है कि नहीं?
बंता:फोटो तो चाहिए होती है लेकिन...फोटो से खड्डे का क्या कनेक्शन है?
संता: अरे बेवकूफ...पासपोर्ट फोटो में कमर के ऊपर का हिस्सा आना चाहिए...
इसलिए कमर तक गहरे खड्डे खोद रहा हूं, ताकि नीचे का हिस्सा कैमरे में न आए
बंता: लेकिन यहां तो आप ऑलरेडी 3 खड्डे पहले ही खोद चुके हो...फिर यह चौथा क्यों?
संता: बेवकूफ!...पासपोर्ट में 4 फोटो लगानी पडती हैं।
राजीव तनेजा
रोटियाँ जलने लगी हैँ
***राजीव तनेजा***
बीवी : सुनिए , आज बाहर खाना खाने चलें?
पति: किस खुशी में?
बीवी: क्योंकि आजकल मैं बहुत खूबसूरत होती जा रही हूं !
पति : तुमने कैसे जाना ?
बीवी : देखो न , आजकल मेरी सुंदरता देखकर रोटियां भी जलने लगी हैं
लव मैरिज v/s अरेंज मैरिज
संता: लव मैरिज में आप अपनी गर्ल फ्रैंड से शादी करते हो और अरेंज मैरिज में आप किसी और की गर्ल फ्रैंड से शादी करते हो!
क्या हासिल करोगे
बच्चा : शादी करुंगा
टीचर : मैं पूछ रहा हूं बड़े होकर क्या बनोगे ?
बच्चा : दूल्हा।
टीचर ( झल्लाकर ): मेरा मतलब है , बड़े होकर क्या हासिल करोगे ?
बच्चा : दुल्हन।